-गांव में घुमाया गया बीस किलो का ध्वज
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के सुजातपुर गांव में माघ पूर्णिमा के दिन महावीरी पूजा का आयोजन हुआ। इस दौरान गांव के लोगों द्वारा 20 किलो का बना महावीरी ध्वज पूरे गांव में घुमाया गया। ग्रामीण अभिषेक सिंह चिंटू ने बताया कि यह परंपरा सदियों पुरानी है। इस तिथि को गांव में कुश्ती का आयोजन भी होता है।
इस मौके पर मोहन सिंह, रामबचन सिंह, सिद्धनाथ सिंह, काशीनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, गोल्डन सिंह, रविशंकर सिंह, विनीत सिंह, छोटन, गुंजन आदि लोग मौजूद रहे। ग्रामीण परिवेश अब जहां कुश्ती प्रतियोगिता कमतर हो चली है। वहां ऐसा आयोजन कभी-कभी देखने को मिलता है। इसके लिए दूर-दूर से पहलवानों को बुलाया जाता है। विजेता को उचित पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है।