–नगर थाने के हस्तक्षेप के बाद टला विवाद फिलहाल आरोपी की तलाश जारी
बक्सर खबर । प्रेम विवाह का खौफनाक चेहरा शुक्रवार को देखने को मिला। पीड़िता शीतल वर्मा अपने पति के दरवाजे पर बच्चे के साथ आत्मदाह करने पहुंच गई। उसने मीडिया को जो बताया वह पुलिस का घिनौना चेहरा भी उजागर करता है। 3 साल के बच्चे के साथ वह अभी भी पति के घर के बाहर बैठी हुई है। वाकया नगर थाना क्षेत्र के अमला टोली मोहल्ले का है। अपनी शिकायत लेकर थाने में दौड़ रही शीतल नेआरोप लगाया कि महिला थानाध्यक्ष एवं नगर थाने में कार्यरत दरोगा ने रुपए की लालच में उसके साथ नाइंसाफी की है।
शीतल की कहानी बड़ी दुख भरी है। अमला टोली के रहने वाले विशाल कुमार वर्मा से प्यार कर बैठी। यह मामला वर्ष 2006 का है। लेकिन विशाल के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए। मजबूरन शीतल के पिता ने उसकी शादी कहीं दूसरी जगह कर दी। लेकिन विशाल पीछे पीछे वहां भी पहुंच गया और पति-पत्नी में तलाक करा कर उसे वापस ले आया। कुछ वर्षों तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे । इस बीच उन्हें एक बच्चा भी हुआ। लेकिन कानूनी रूप से पत्नी दर्जा प्राप्त करने के लिए शीतल ने उस पर दबाव डाला। पिछले वर्ष 26 अप्रैल को विशाल उसे गया के मंगला गौरी मंदिर ले गया। शादी कर उसका शपथ पत्र बनवाया। वापस बक्सर ले आया और कुछ दिनों तक साथ ही रखा।
लेकिन धीरे-धीरे उसका रंग बदलने लगा और वह पत्नी को छोड़कर फरार हो गया। परेशान शीतल ने इसकी शिकायत नगर थाने में की। लेकिन, दरोगा उसे रुपए लेकर दौड़ाता रहा। पुनः नवंबर में उसने इसकी शिकायत महिला थाने में की लेकिन पुलिस ने कहा विशाल लापता हो गया है। अब शीतल की जिंदगी अधर में लटक गई है। पति गायब है, पुलिस मदद नहीं कर रही। ऐसे में उसने आत्मदाह का निर्णय लिया ।जब यह बात पुलिस को पता चली तो सबके हाथ पांव फूलने लगे। भागी – भागी पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि फिलहाल शीतल ने आत्मदाह का निर्णय त्याग दिया है। लेकिन घर में प्रवेश की अनुमति को लेकर डटी हुई है। जबकि घरवाले ताला जड़कर फरार बताए जा रहे हैं।