-नमामि गंगे योजना के तहत होना है जिर्णोद्धार
बक्सर खबर। नमामि गंगे योजना के तहत जिले के गंगा घाटों का कायाकल्प होना है। काम चल भी रहा है। लेकिन, कहां क्या कमी है और कैसे रीवर फ्रंट योजना के तहत यहां पर्यटन को बढ़ाया जा सकता है। इसका जायजा लेने के लिए बुधवार को अधिकारियों के दल ने गंगा घाटों तक गया। जिसमें सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, उप निर्वाचन अधिकारी आशुतोष राय, नगर परिषद पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम एवं नमामि गंगे योजना का कार्य देख रही एनबीसी की टीम शामिल रही।
इन लोगों ने लाइट एंड साउंड सहित सभी घाटों और गंगा में गिर रहे नालों का निरीक्षण किया। क्योंकि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाना है। जिससे गंगा में जा रही गंदगी को रोका जा सके। इस बाबत पूछने पर सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जिलाधिकारी ने मंगलवार को बैठक बुला इसका निर्देश दिया था। जिसके तहत आज लाइट एंड साउंड समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया।