-आइमास कम्प्यूटर द्वारा आयोजित कराया गया सेमिनार
बक्सर खबर। आईमास कंप्यूटर एडुकेशन, बक्सर में बुधवार को यूको बैंक के द्वारा “बैंकिंग सिस्टम” पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ यूको बैंक बक्सर के सीनियर मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने किया। उन्होने आईमास बक्सर के सभी छात्रों को एक क्लास के माध्यम से बैंकिंग सिस्टम के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों को बैंकिंग इंटरव्यू से जुड़ी हुई जानकारी भी दी।
मौके पर उपस्थित छात्रों का बैंक कर्मी मुन्ना वर्मा के द्वारा खाता भी खोला गया। जो इसके इच्छुक थे। आईमास कम्प्यूटर एडुकेशन, बक्सर के निदेशक राजीव कुमार ओझा ने अपने सभी छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि यूको बैंक बक्सर के द्वारा प्रत्येक तीन (3) महीने पर एक अकाउंट ओपेनिंग सिविर का आयोजन आईमास कंप्यूटर एडुकेशन बक्सर में किया जाता है।
उन्होंने कहा हमारी संस्था हर तरह से अपने छात्रों के स्किल डेव्लपमेंट पर ध्यान देती है। सेमिनार के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के एचओसी दीपांशु कुमार राय ने किया। उक्त अवसर पर रितिक कुमार राय, खुशी केशरी, नेहा कुमारी, प्रियोनम आर्या, मोनिका सिंह, रागिनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, लकी कुमार पांडे, जानवी कुमारी, निक्की कुमारी, रिंकि कुमारी, रिया कुमारी, रोशनी कुमारी सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं शामिल रहे।