-पुलिस सप्ताह के तहत विभिन्न थानों में हुआ जागरुकता कार्यक्रम
बक्सर खबर। वैसे लोग जिनका आपराधिक रिकार्ड रहा है। उनको नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को बुलावा भेजा। सूचना के अनुसार कुल 25 वैसे लोग पहुंचे। जो हाल फिलहाल जमानत पर बाहर आए हैं। अथवा पिछले कुछ समय में जिनकी गतिविधि संदिग्ध पाई गई है। पूछने पर ज्ञात हुआ कि पुलिस ने ऐसे लोगों से उनका पूरा ब्योरा तलब किया। कहां रहते हो, नंबर क्या है। कौन सा वाहन प्रयोग में लाते हो। फिलहाल कौन क्या कर रहा है।
हालांकि जो छटे बदमाश हैं। उनको इसकी क्या चिंता। वहीं दूसरी तरफ जिले के विभिन्न थानों में पुलिस सप्ताह के तहत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुए। मुफस्सिल के थानाध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार वहां पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसकी तरह नगर थाने की टीम ने नशा उन्मूलन को लेकर छात्रों को जागरुक किया। डुमरांव में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए गए। डुमरांव के एसडीपीओ राज के अनुसार गुरुवार को किला मैदान में मैराथन एवं डुमरांव में दोपहर बाद साइबर क्राइम पर जागरुकता आयोजित होगी।