– हिंदी और राजनीति शास्त्र में अधिकतर छात्रों का अंक है शून्य
बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अंगीभूत महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर में दो दिन पूर्व स्नातक कला सत्र 2018-21 का रिजल्ट घोषित हुआ। रिजल्ट घोषित होते ही छात्र खुश हुए। लेकिन, परिणाम सामने आते ही उनके चेहरे मुरझा गए। अधिकांश छात्रों को शून्य, एक और 2 नम्बर मिले हैं। ज्ञात हो कि कोरोना काल में परीक्षा के बदले एसाइनमेंट जमा हुआ था। इसमें हिंदी एवं राजनीति शास्त्र के छात्रों के जो परिणमा आए हैं। उनमें अनेक फेल हुए हैं।
छात्र रिजल्ट में सुधार की मांग कर रहे हैं। इस विषय को लेकर छात्रसंघ प्रतिनिधि सह छात्र जनशक्ति जिलाध्यक्ष नीतीश सिंह कॉलेज के प्राचार्य से मिले। एमवी कालेज के प्राचार्य सुभाष चंद्र पाठक ने उनके आग्रह पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के रिजिस्टार से फोन पर सम्पर्क किया। साथ ही दो दिनों के अंदर प्रमोटेड छात्रों की सूची मांगी। नीतीश ने कहा कि अगर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो छात्र बड़ा आंदोलन करेंगे। मौके पर बिट्टू यादव, रोहित सिंह, प्रकाश सिंह समेत कई छात्रनेता उपस्थित थे।