‌‌‌54 फिट की कांवर लेकर ब्रह्मेश्वर धाम पहुंचे चार सौ लोग

0
197

-तीन वर्षों से गोपालापुर गांव के लोग करते आ रहे आयोजन
बक्सर खबर। शिव के भक्त अजब और गजब होते हैं। यह बात कालांतर से प्रचलीत है। सोमवार को यह नजारा रामरेखा घाट पर देखने को मिला। विशाल कांवर लिए सैकड़ों की संख्या में लोग घाट की तरफ बढ़ रहे थे। पूछने पर उन लोगों ने बताया कि हम सभी सिमरी प्रखंड के मझवारी पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव के निवासी हैं।

पिछले कई वर्षो से पूरा गांव मिलकर 54 फिट की कांवर बनाता है। उस पर मोर पंख व तरह-तरह से नक्काशी की जाती है। गांव के श्रद्धालु भक्त, नर-नारी एक साथ इसमें शामिल होते हें। पैदल ही गांव से लेकर इसे बक्सर आते हैं और फिर 36 किलोमीटर दूर ब्रह्मपुर के ब्रह्मेश्वर धाम जाते हैं। इस जानकारी टोली में शामिल अरविंद व प्रभुनाथ यादव आदि ने मीडिया को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here