-नमामि गंगे अभियान के तहत जागरुकता का चलाया गया कार्यक्रम
बक्सर खबर। नमामि गंगे अभियान के तहत शनिवार को चौसा में आइपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा पहुंचे। असम में उग्रवादियों को नाको चने चबा देने वाले मिश्रा बिहार के रहने वाले हैं। उनके आगमन पर युवाओं ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान चौसा के महादेवा घाट पर उनसे मिलने दर्जनों गंगादूत पहुंचे। जिन्हें प्रेरित करते हुए उन्होंने अभियान को सफल बनाने का मंत्र दिया। आईपीएस अधिकारी आंनद मिश्रा भोजपुर जिलान्तर्गत शाहपुर प्रखण्ड के परसौड़ा गांव के है। जो असम के नगांव जिले के एसपी है।
आनन्द मिश्रा देश के राष्ट्रपति और पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। सामाजिक कार्यकर्ता नवीन तिवारी समेत स्थानीय लोगों ने भी आगे बढ़कर उनका स्वागत किया। युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन रक्षा से जुड़े कार्यो को धरातल पर उतारना बहुत जरुरी है। गंगा को राष्ट्र नदी के रुप मे जब से हमने स्वीकारा है। तब से स्वच्छता का उतरदायित्व और बढ गया है। जो कि हमारी जागरूकता से ही संभव हो सकता है। गंगा किनारे कचरा प्रबंधन की सुगम व्यवस्था करने हेतु एवं उस कचरा को रि साईकिलिंग करने हेतु प्रबंध करने की योजना बना हम राष्ट्र नदी को साफ रख सकते है। इस मौके पर संगीता कुमारी, ज्योति प्रकाश, हरेंद्र कुशवाहा, अमन मालाकार,अंजली, शालनी, नेहा, निधि, ममता सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित थे।