रामानुज स्मृति महोत्सव में आठ को होगा वैष्णव सम्मेलन
बक्सर खबर। अरणी मंथन के साथ धनसोई के खरवनियां गांव में शनिवार से लक्ष्मीनारायण महायज्ञ प्रारंभ हो गया। महान तपस्वी संत जीयर स्वामी जी के निर्देशन में यहां इस वर्ष रामानुज स्मृति महोत्सव आयोजित किया गया है। शुक्रवार को यह की जलभरी संपन्न हुई थी। महंत अयोध्या नाथ स्वामी ने बताया कि 109 यज्ञशालाओं का निर्माण कराया गया है। जिसमें 259 हवन कुंड बने हैं। जिनमें आहुतियां दी जाएगी। इसकी पूर्णाहुति नौ मार्च को होगी।
बिते दिन जलयात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं के उपर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। आयोजन का मुख्य आकर्षण आठ मार्च को होने वाला वैष्ण सम्मेलन हैं। जिसमें देश के अनेक हिस्सों से संत व महात्मा पहुचेंगे। यह उत्सव पूरे बिहार में इन दिनों चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। क्योंकि यहां 108 छोटी यज्ञशालाओं का एक माला सी बनाई गई है। जो 151 कुंड वाली बड़ी यज्ञशाला के चारो तरफ बनी हैं।