-पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज, नहीं हो रही कार्रवाई
बक्सर खबर। प्रेम में धोखा नई बात नहीं है। लेकिन, जो युवती अपने प्रेमी के बुलावे पर अपने घर से निकलकर आंध्र प्रदेश चली गई। उसके साथ पत्नी की तरह रही। लेकिन, जब शादी करने का वक्त आया तो रंजीत कुमार मिश्रा नाम का युवक अपने वादे से मुकर गया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की। दोनों परिवारों को बुलाया गया। पहले तो उन लोगों ने पुलिस के सामने शादी की बात स्वीकार कर ली। लेकिन, फिर इरादा बदल दिया। अब स्थिति यह है कि पीड़िता ने अपनी शिकायत डीजीपी तक पहुंचा दी है। जिसके कारण जिले की पुलिस परेशान है।
पीड़िता ने बीते दिन मीडिया के सामने पूरा पक्ष रखा और बताया। किस तरह उसे शहर के होटल में बुलाया। हवस का शिकार बनाया। लेकिन, उसे क्या पता था। प्यार की कसमें खाने वाला उसे इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर देगा। पीड़िता ने बताया मेरी शिकायत पर महिला थाने में 85/21 मुकदमा दर्ज है। लेकिन, अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। इस मोड़ तक वह कैसे पहुंची। पूछने पर उसने बताया रंजीत के बड़े भाई की शादी मेरी सहेली से हुई हैं। उसी दौरान उससे परिचय हुआ।
मेरी सहेली के द्वारा उससे बात होने लगी। फिर रिश्ता प्यार में बदल गया। हम लोग मिलते रहे। पूरे परिवार से शादी का भरोसा दिया था। लेकिन, पूरा परिवार उसकी साजिश में शामिल हो गया है। इसी बीच उसकी शादी कहीं और करने की योजना बनी। तब मुझे खुलकर इसका विरोध करने को मजबूर होना पड़ा। मजे की बात यह है कि दोनों परिवार एक दूसरे को जानते हैं। स्वजातीय है, बावजूद इसके एक युवती का जीवन बर्बाद करने पर आमादा हैं। आरोपी युवक रंजीत आरा जिला के ग्राम पड़सोड़ा, ओपी करनामेपुर का निवासी है।
Kyu kisi ka bhavishya khrab krtne me lge rhte ho news walo,एकदम100% जाहिल और corrupt ho tmlog,kisi matter ka fact jane bina आरोप मढ देते हो,just shame on u bloody yokel and corrupted people