आमजन की बात सुनने राजपुर पहुंचे जिले के अधिकारी

0
85

– जिलाधिकारी से लेकर सभी विभागों के प्रधान रहे मुस्तैद
बक्सर खबर। आमजन की समस्या सुनने अधिकारियों का दल बुधवार को राजपुर पहुंचा। प्रखंड कार्यालय में शिविर का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी अमन समीर से लेकर सभी महकमों के पदाधिकारी वहां मौजूद रहे। काउंटर बनाए गए थे। लोगों से आवेदन लिए जा रहे थे। हालांकि प्रचार-प्रसार न होने के कारण दूर गांवों से लोग नहीं पहुंचे।

वैसे लोग कुर्सियों पर दिखे तो प्रखंड कार्यालय में अक्सर दूसरे का काम कराने के लिए ठेका लिए चलते हैं। ऐसा इस लिए होता है। क्योंकि अधिकारी ही आम जन की बात सुनते ही नहीं। हालांकि डीएम के इस प्रयास की सराहना हो रही है। बहरहाल जो जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई है। उसके अनुसार 14 काउंटर बनाए गए थे। जहां कार्यालय अवधि के दौरान कुल 310 आवेदन लिए गए।

प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखते ग्रामीण

इस दौरान एसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, राजस्व पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, सामाजिक सुरक्षा पूनम कुमारी, रितेश्वर प्रसाद, एसडीपीओ गोरख राम, सीओ सोहन राम, बीडीओ इंदुबाला सिंह, बीपीआरओ श्याम बिहारी प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गंगा नारायण साहू, बीआरपी विनोद पांडेय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजेश कुमार ,चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार के अलावा जिला के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here