फाउंडेशन स्कूल के छात्रों ने बनाया कीर्तिमान

0
466

– राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 19 हुए शामिल, गौरव के इस क्षण पर स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को किया सम्मानित
बक्सर खबर। जिले में आयोजित हुई राज्य स्तरीय वॉली बॉल प्रतियोगिता में फाउंडेशन स्कूल के 19 छात्रों ने हिस्सा लिया। अगर हम जिला स्तर इसका मूल्यांकन करें तो यह किसी स्कूल के लिए गर्व की बात है। जिसके इतने छात्र प्रतियोगिता में शामिल हुए हों। हालांकि यह छात्र तीन अलग-अलग श्रेणी की प्रतियोगिताओं में शामिल हुए।

इन सभी प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया। स्कूल के प्राचार्य विकास ओझा के अनुसार अंडर 14 में आठ, अंडर 17 में छह व अंडर 19 में पांच छात्रों ने जगह बनाई। इसकी पूरी सूची आप यहां नीचे देख सकते हैं।

प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची

अभिभावकों ने जताई खुशी
बक्सर खबर। विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों की सफलता पर काफी खुश थें। अभिषेक कुमार और छोटू कुमार दोनो कक्षा 8 में हैं। उनके बड़े भाई और उनके दादा स्कूल में आए थे। उन्होंने कहा हमारे बच्चे स्टेट लेवल खेलने गए। इससे हम काफी खुश हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं। वे बेहतर करें, उन्हें अच्छा स्कूल मिला है। वुशू खिलाड़ी पल्लवी सिंह की माता अनीता सिंह भी ने कहा कि मेरी बेटी ने इस बार जिला स्तरीय खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राज्य स्तरीय में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पहले भी एक बार जिला स्तर पर गोल्ड जीत चुकी है। इसके लिए में मुझे बेटी पर गर्व है और स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद। जो यहां छात्रों के साथ बेटियों को इतना बेहतर मौका मिलता है। इसी कड़ी में कई अभिभावक पहुंचे थे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया और अपने बच्चों का हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य विकास ओझा ने सभी छात्रों को मेडल पर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here