‌‌‌होली में किया हुड़दंग तो जाना होगा हवालात

0
200

-सड़कों पर ब्रेथ एनालाइजर लेकर सादे लिबास में मौजूद रहेंगे पुलिस वाले
बक्सर खबर। होली के त्योहार को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। रविवार को नगर थाने में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें यह बताया गया। शहर में हुड़दंग करने वालों पर हमारी नजर रहेगी। अश्लील गीत बजाने की अनुमति नहीं है। हालांकि इससे पहले भी जिला शांति समिति व अनुमंडल शांति समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया था। लोगों को शांति बनाए रखने और उत्साह में जोखिम से दूर रहने की सलाह दी गई थी। जिससे त्योहार की उमंग बनी रहे।

रविवार को नगर थाने में हुई बैठक के दौरान कोतवाल ने बताया कि हमारी तरफ से विशेष तैयारी की गई है। सादे लिबास में पुलिस की टीम बाइक से नगर में भ्रमण करेगी। प्रमुख चौक-चौराहों पर पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी। अगर कोई शराब के नशे में दिखा तो उसका जेल जाना तय है। कुल मिलाकर कहें तो त्योहार शांति से मनाना चाहिए। ऐसा जोखिम उठाना उचित नहीं है। बैठक के दौरान कोतवाल अनुमंडल दंड़ाधिकारी दीपक कुमार, नगर कोतवाल दिनेश मलाकार, ट्रैफिक इंचार्ज अंगद यादव समेत शहर के प्रबुद्ध जन व शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here