-परिवार से मिलने पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे
बक्सर खबर। दस दिन तक यूपी में पार्टी का प्रचार करने वाले भाजपा नेता जीत की खुशी बर्दाश्त नहीं कर सके। दस तारीख को जीत का जश्न मनाकर वाराणसी से देर रात अपने गांव लौटे। लेकिन, रात में उनका स्वास्थ अचानक खराब हुआ और कुछ घंटे के अंदर ही उनकी मौत हो गई। यह दुखद वाकया हुआ है देवादत पाठक के साथ। वे नया भोजपुर ओपी के चिलहरी गांव के निवासी थे।
मौत की खबर पर रविवार को परिवार से मिलने केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे उनके गांव पहुंचे। पुत्र झुन्ना पाठक व छोटे पाठक से मिले और उन्हें सांत्वना दी। उनके साथ भाजपा नेता कतवारु सिंह व परशुराम चौबे भी थे। पूछने पर कतवारु सिंह ने बताया पाठक जी की उम्र 70 वर्ष के आस-पास होगी। वे 10 मार्च को वाराणसी के विजय जुलूस में शामिल हुए थे। देर रात गांव पहुंचे और भोजन कर लेटे। तभी सांस लेने में तकलीफ होने लगी। घर वाले उन्हें लेकर प्रतापसागर अस्पताल गए। लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका।