-चौसा प्रखंड के ग्रामीण इलाके में आयोजित हुआ धार्मिक कार्यक्रम
बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के देवीडीहरा गांव में सोमवार को काशीदास बाबा की पूजा का आयोजन किया गया था। इस दौरान पारंपरिक पूजा के अलावा विशाल भंडारा, भजन कीर्तन और बिरहा का आयोजन हुआ। सुरेद्र पंथी महराज ने अग्निदेव का आह्वान करके पूजा शुरू कराई।
विधि विधान से हवन पूजन के दौरान पहुंचे कलाकारो द्वारा कई प्रकार के कला का भी प्रदर्शन किया गया। जिसे देख श्रद्धालु काफी रोमांचित व जयकारे लगा रहे थे। इस दौरान भेड़े का युद्ध देख लोग दंग रह गए। भेड़ा व गुलाब पहलवान दोनो यूपी के मऊ से आए थे। उन दोनों के मध्य जो घमासान देखकर लोगों ने दांतो तले उंगलियां दबा लीं।
आगामी मौसम व फसल की स्थिति की भविष्यवाणी की
बक्सर खबर। इस पूजा में कई रोमांचित करने वाली बाते देखने को मिलती है। सोमवार को भी ऐसा नजारा देखने को मिला। छह वर्ष के बच्चे को खौलते दूध से नहलाना, गोबर के उपले रगड आग पैदा करना। साथी पूजा करने वाले अनुष्ठानी फसल और पशु पालन से जुड़ी भविष्यवाणी भी करते हैं। सोमवार की पूजा में यह बताया गया कि इस वर्ष सामान्य बारिश होगी। कर्मनाशा और धर्मावती में दो बार उफान आएगा। भादो मास के अंत में पशु बीमार होंगे।