‌‌‌शराब की नदी में डूब गए 23, प्रशासन परेशान

0
870

-होली में नहीं आ पाएंगे बाहर, काल कोठरी में कटेगी रात
बक्सर खबर। नशे से परहेज करें। इसकी हिदायत प्रशासन और पुलिस महकमा पोस्टर लगा कर जारी कर चुका है। लेकिन, होली की खुमारी में डूबे लोगों को नशे में डूबोने के लिए शराब के तस्कर लगे हुए हैं। जिले सहित आस-पास के इलाको में शराब की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ प्रशासन का अभियान भी चल रहा हैं। सूचना के अनुसार पिछले तीन दिनों में चले अभियान के दौरान पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने इस आरोप में एक महिला समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। जो जिले में शराब की नदी बहाना चाह रहे थे।

इनके पास से लगभग पांच हजार बोतले बरामद की गई हैं। दो दिन पहले उत्पाद विभाग की टीम ने चुरामनपुर गांव के समीप गंगा के रास्ते लाई जा रही 27 पेटी विदेशी शराब बरामद की थी। लेकिन, रात के अंधेरे का लाभ उठा तस्कर भागने में सफल रहे। लेकिन, यह अभियान जिले में जोरशोर से चल रहा है। जिससे शराब बंदी के अभियान को पूरी तरह सफल बनाया जा सके। वहीं दूसरी तरफ इस तरह का अवैध कारोबार करने वालों पर तंज कसते हुए कुछ लोगों ने कहा अब मनाओ जेल में होली। नाजायज कमाने के चक्कर में अब परिवार संग होली नहीं मनेगी। हवालात में मच्छर के साथ रात काटनी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here