‌‌‌हत्या के विरोध में तीन दिन की हड़ताल करेंगे पेट्रोल पंप संचालक

0
1180

-पहले दिन बंद रहे जिले के सभी पंप, सुरक्षा उपलब्ध कराने की रखी मांग
बक्सर खबर। लूट की नियत से आए अपराधियों ने सोमवार को पेट्रोल पंप के प्रबंधक की हत्या कर दी थी। घटना के विरोध में मंगलवार को जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहे। साथ ही मिताली सर्विस स्टेशन चिलहरी के परिसर में बैठक भी संपन्न हुई। जिसमें जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।

साथ ही डुमरांव अनुमंडल के एसडीपीओ राज भी। इस दौरान पंप संचालकों ने कहा कि घटना के विरोध में तीन दिनों तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसके लिए मांगपत्र भी डीएम को संघ की तरफ से सौंपा गया है। जिसमें सुरक्षा के लिए लाइसेंस, मृत मनोज पासवान के परिवार को मुआवजा, पंपों पर पुलिस की गश्त करने जैसी मांगे रखी गई हैं।

मिताली पंप पर बैठक करते एसोसिएशन के सदस्य

इन लोगों ने यह भी कहा है कि अगर पांच दिनों के अंदर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती। तो हम आगे भी हड़ताल करेंगे। इसकी जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश राम व सचिव दिनेश कुमार सिंह ने दी। वहीं सूत्रों की माने तो जिला मुख्यालय और डुमरांव के सभी पंप बंद रहे। लेकिन, चौसा बारे मोड़ के समीप स्थित पंप खुले रहे। जहां लोगों ने कतार लगाकर तेल भरवाया। अगले दो दिनों में भी ऐसा नजारा देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here