अतिक्रमण की वजह से सड़क पर पसर रहा पानी

0
116

-काजीपुर के लोगों ने लोक शिकायत में पहुंचाया मामला
बक्सर खबर। ग्रामीण इलाकों में बढ़ते अतिक्रमण के कारण समस्या रोज बढ़ती जा रही है। ऐसा ही मामला सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत से सामने आया है। वहां के लोगों ने सामूहिक रुप से इसके लिए ज्ञापन दिया है। उन लोगों ने इसका आवेदन लोक शिकायत कोषांग में भी दिया है। यहां के रहने वाले केशव सिंह द्वारा दायर परिवाद में बताया गया है कि सर्वे खाता संख्या 331, प्लाट संख्या 229, रकबा 20 डिसमिल जो बिहार सरकार सर्व साधारण गड्ढा है। जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।

इस अतिक्रमण की वजह से लगभग स्थानीय गांव के लगभग 600 घरों के नालियों का पानी अवरुद्ध हो रहा है। यह पानी सीघनपुरा-भोजपुर मार्ग के ऊपर कई सालों से लगा हुआ है। सड़क भी खराब हो रही है और समस्या भी बढ़ गई है। परिवादी केशव सिंह द्वारा दायर शिकायत की सुनवाई की तिथि 6 अप्रैल को निर्धारित की गई है। लेकिन, उनका कहना है कि प्रशासन को जनहित की भावना का ध्यान रखते हुए इस वाद का निपटरा जल्द किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here