-पड़ोसी जिलों ने जारी कर दिया है फरमान
बक्सर खबर। गर्मी का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। इसकी चर्चा चहुओर हो रही है। ऐसे में स्कूल का पठन-पाठन एक अप्रैल से मार्निंग हो जाया करता है। लेकिन, पिछले कुछ वर्षो से इसके लिए आदेश निकलता है। लेकिन अपने जिले में यह आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ है। जबकि पड़ोसी जिलो में अगले तीन माह का का सिड्यूल जारी कर दिया है।
शिक्षक संगठनों का कहना है अप्रैल का माह प्रारंभ होने में एक दिन शेष रहे जाने के बाद भी स्कूल मार्निंग करने का आदेश नहीं दिया गया है। इसको लेकर शिक्षक संगठनों ने जिला प्रशासन ने यह मांग की है। समय रहते आदेश जारी किया जाए। नहीं तो छात्रों को परेशानी हो सकती है। क्योंकि मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। हालांकि यह आदेश शिक्षा विभाग के स्तर से जारी होना है। जिससे निजी स्कूल अलग रहते हैं। वे अपने स्तर से स्वयं ही स्कूल का समय तय करते हैं।