‌‌‌गरीबों का राशन गटकने वाले छह सरकारी कर्मियों से वसूला जाएगा डेढ़ लाख

0
520

-तीन माह तक चले सघन अभियान में हटाए गए साढ़े तीन हजार नाम
बक्सर खबर। जो राशन गरीबों और जरुरतमंदों को मुफ्त मिलना चाहिए। उसकी हकमारी कोई और कर रहा है। जिले में इसकी सघन जांच चल रही है। ताजा जानकारी के बक्सर अनुमंडल की जांच में छह ऐसे लोग मिले हैं। जो सरकारी नौकरी करते हुए इस योजना का लाभ ले रहे थे। नियम विरूद्ध राशन योजना का लाभ लेने वाले इन लोगों को एक लाख 34 हजार रुपये की वसूली का आदेश सदर एसडीओ ने जारी कर दिया है।

यह सभी लोग सदर प्रखंड के बरुना पंचायत के निवासी हैं। सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले तीन माह के दौरान तीन हजार से ज्यादा अपात्र लोगों के नाम राशन कार्ड की सूची से हटाए गए हैं। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन आवेदन करने वालों को राशन कार्ड जांच के बाद स्वीकृत भी हो रहे हैं। लेकिन, उससे कहीं ज्याद संख्या में अपात्र लोगों के उपर गाज गिर रही है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार कुल 3520 लोगों का लाभ बंद किया जा चुका है। इस माह कुल 97 कार्ड रद्द हुए हैं। जिससे 604 लोग जुडे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here