-जिले में विधान परिषद चुनाव के लिए पड़े 98 प्रतिशत वोट
बक्सर खबर। विधान परिषद सीट के लिए सोमवार को जिले में हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जिला प्रशासन के अनुसार कुल 98, 42 प्रतिशत मतदान हुआ है। अपने जिले में कुल 11 प्रखंड मुख्यालयों पर इसके लिए एक-एक बूथ बने थे। 2215 मतदाता में से 2180 लोगों ने मतदान किया। जो शेष रह गए। उनमें डुमरांव के माले विधायक अजीत कुशवाहा का नाम भी शामिल हैं। प्रशासन के अनुसार अपराहन 04:00 बजे मतदान समाप्ति के बाद पुरुष मतदाता (1037) में से 98.86%, महिला मतदाता (1143 कुल मतदाता ) में से 98.03% एवं कुल मतदान 98.42% हुआ।
डुमरांव विधायक से इस संदर्भ में बात करने के लिए हमारे प्रतिनिधि ने बार-बार फोन किया। लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया। वैसी स्थिति में उनकी पार्टी के नेता से पूछा गया तो उन्होंने कहा मतदाता सूची में विधायक जी का नाम नहीं है। इसी लिए वे नहीं आए। इस चौका देने वाली सूचना के बारे में जब डुमरांव के एसडीओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा। उनका नाम सूची में है। उन्हें प्रखंड कार्यालय से पर्ची भी भेजी गई थी। कुल मिलाकर लोकतंत्र की दुहाई देने वालों ने सोमवार को जिले में जमकर मतदान किया।