-जिला जज व जिलाधिकारी ने सौंपा चेक
बकसर खबर। तेजाब कांड की पीड़िता को उपचार के लिए प्रशासन ने एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की हैं। जन संपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध सूचना के अनुसार बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना 2018 के अंतर्गत मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट क्रिमिनल इंजरी कंपनसेशन बोर्ड के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जिला पदाधिकारी अमन समीर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर के सचिव धर्मेंद्र कुमार तिवारी, सदस्य -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल,
बक्सर के द्वारा सिमरी थाना कांड संख्या 29/ 2022 की पीड़िता को तेजाब हमले से पीड़ित व शारीरिक विकृति होने के कारण एक लाख रुपए पीड़ित प्रतिकर राशि उनके तत्कालीन इलाज के लिए सदर अस्पताल, बक्सर में दिया गया। बताते चले ऐसी प्रत्येक महिलाएं जो पॉक्सो एवं अन्य अपराधिक घटनाओं कि पीड़ित होती हैं। उनके भरण-पोषण, चिकित्सीय इलाज व पुनर्वास के लिए जिला प्राधिकरण, बक्सर द्वारा पीड़ित प्रतिकर राशि दी जाती है। मौके पर कार्यालय कर्मचारी सुधीर कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।