-23 जून को जम्मू के सोपिया में हुआ था सीआरपीएफ टीम पर हमला
बक्सर खबर। सीआरपीएफ के जवान सोनू गौतम को राष्ट्रपति ने वीरता पुलिस पदक प्रदान किया है। आज नौ अप्रैल को सीआरपीएफ के शौर्य दिवस के मौके पर देश के गृह सचिव अजय भल्ला ने दिल्ली में उन्हें यह पदक उन्हें प्रदान किया। सोनू गौतम 23 जून 2019 को जम्मू के शोपियां में तैनात थे।
तभी आतंकियों की टोली ने उनकी टीम हमला बोल दिया। अपने साथी के साथ मिलकर उन्होंने चार आतंकियों को ढेर कर दिया। बहादुरी के इसी कार्य के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा गैलेंट्री अवार्ड प्रदान किया था। वे जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत चिलहरी गांव के रहने वाले हैं। उनकी इस वीरता पर पिता रामनाथ सिंह और पूरा परिवार बेहद खुश है।