– दसवीं पुण्यतिथि पर 14 अप्रैल को आयोजित होगा कार्यक्रम
बक्सर खबर। बक्सर के जुझारू पत्रकार विवेक की स्मृति में विवेक कुमार सिन्हा मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा रविवार को दो कार्यक्रम हुए। बक्सर उच्च विद्यालय बक्सर में प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के मध्य परीक्षा का आयोजन हुआ। इसके उपरांत रक्त बैंक पुराना अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष जी ने कहा कि जीवन का मूल्यांकन आपके द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर होता है।
इस लिए हमें जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए कठिन व सजग होकर परिश्रम करना होगा। विवेक कम आयु में ही सामाजिक जीवन में कई उपलब्धियां हासिल कर हम सब के स्मृति में अपनी वो मुकाम बना लिए थे जिससे प्रेरित होकर हम सब समाज की रचनात्मकता में अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं ट्रस्ट की संचालिका दीपशिखा ने बताया कि विवेक की स्मृति में ट्रस्ट के द्वारा कई रचनात्मक कार्यक्रम चलाए जाते है। जैसे सुविधाहीन मेधावी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क कक्षाएं,छात्राओं के सशक्तिकरण के लिए अहल्या प्रोजेक्ट के तहत निःशुल्क जुडे-कराटे की क्लास आदि।
आज की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। एवं नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। रक्तदान शिविर के दौरान विमल कुमार सिंह, कुमार शेखर, नवनीत व उज्जवल आदि ने रक्तदान किया। साथ ही पचास छात्रों की सूची उपलब्ध कराई गई। जो अवश्यकता पड़ने पर खून देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। संस्थान से जुड़े अधिवक्ता विनय कुमार सिंह ने कहा कि विवेक की स्मृति में दसवीं पुण्यतिथि पर 14 अप्रैल को सिटी पैलेस, ज्योति प्रकाश चौक पर आयोजित होगा। कर्यक्रम में सुलभ सिन्हा, राहुल सिन्हा, धीरज, धर्मेंद्र, आजाद, आशिष, सतेंद्र, पल्लवी, जलज, निधि, पूजा, नीतीश, दीपक, ममता, आशुतोष, विशाल, प्रकाश, संदीप, गुलाल समेत कई लोगों ने कर्यक्रम के सफल संचालन में अपनी भूमिका निभाई।