-आश्वासन के बाद भी नहीं मिला एसीपी का लाभ
बक्सर खबर। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में गुरुवार को सेवानिवृत शिक्षकों के साथ बदलसलूकी की गई। वे शिक्षा पदाधिकारी से मिलने के लिए उनके दफ्तर पहुंचे थे। उनके शिष्टमंडल का नेतृत्व आलमगीर अंसारी कर रहे थे। उनकी मांग थी, 20 अप्रैल तक औपबंधिक सूची का प्रकाशन करने का जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया था। लेकिन, अभी तक प्रकाशन क्यों नहीं किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा एम ए सी पी लाभ देने हेतु 5 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था, जो जिला परिषद की अध्यक्षा की उपस्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा 20 अप्रैल तक प्रकाशन करने हेतु आश्वासन दिया गया था।
इस आश्वासन के बाद जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा धरना स्थगित करने का आग्रह करने के बाद धरना स्थगित कर दिया गया था। शिक्षकों का कहना है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने आश्वासन के बाद भी आज तक सूची का प्रकाशन नहीं किया गया। इसी को लेकर सेवानिवृत शिक्षकों का शिष्टमंडल पदाधिकारी से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचा था। शिक्षकों द्वारा पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। वे लोगों को धक्का दे कार्यालय से बाहर निकल गए। इससे नाराज सेवानिवृत शिक्षक घंटो उनके कार्यालय के दरवाजे पर अपनी मांग के समर्थन में बैठे रहे।