‌‌‌बक्सर में खुला परम हॉस्पिटल, गरीब, बुजूर्ग व पत्रकारों को मिलेगा मु्फ्त परामर्श

1
617

-महंत राजा राम जी महाराज ने किया उद्घाटन, शहर के गणमान्य लोग रहे उपस्थित
बक्सर खबर। शहर के चरित्रवन मेंआई टी आई कालेज के सामने सोमवार को परम हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। सीता राम विवाह आश्रम के महंत राजा राम जी महाराज ने दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदीप राय वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे। अस्पताल के सीएमओ डाक्टर आरके तिवारी ने बताया कि हमारे यहां चिकित्सा सेवा से जुडी हर जरुरी सुविधा उपलब्ध है।

साथ ही हमने तय किया है। बेहद गरीब, बुजुर्ग, सुरक्षा कर्मी व पत्रकार को हमारे यहां नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। वहीं महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधुलिका राय ने कहा कि अस्पताल ने तय किया है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के साथ बेटी को स्वस्थ रखो का अभियान हमारे यहां चलेगा। पढ़ने वाले छात्राओं को नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। इस अस्पताल में आई सी यू, एन आई सी यू, लैब, मेडिल ओटी आदि की सुविधा उपलब्ध है।

अस्पताल में सीएमओ डॉक्टर आर के तिवारी

उद्धाटन समारोह के दौरान सदर विधायक संजय तिवारी, कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह, आचार्य रणधीर ओझा, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप दुबे, राकेश विशेश्वर ओझा, हिमांशु चतुर्वेदी, सौरभ तिवारी, अभिषेक ओझा वामन चेतना मंच के अध्यक्ष, प्रमोद चौबे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। आगत अतिथियों का स्वागत प्रकाश ओझा उर्फ लड्डू ने किया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here