‌‌‌जल जीवन हरियाली में जिला बना नंबर

0
139

-गुरुवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में डीडीसी ने दी जानकारी
बक्सर खबर। अपना जिला जल जीवन हरियाली अभियान में सूबे में नंबर वन बन गया है। इसकी जानकरी उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर ने गुरुवार को जन संवाद कार्यक्रम के दौरान दी। समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को उनकी अध्यक्षता में जन जागरुकता के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रख्यात पर्यावरणविद “जल पुरुष” डॉ राजेंद्र सिंह के सहयोगी, बिहार संवाद यात्रा के संयोजक, जल प्रहरी मनोहर मानव और उनकी टीम, ईश्वर भाई, अरविंद कुशवाहा, दीपक कुमार, अरुण कुमार एवं डीपीओ मनरेगा, नमामि गंगे के नोडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जल जीवन हरियाली से संबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियो ने भाग लिया।

डीपीओ मनरेगा द्वारा जल जीवन हरियाली अंतर्गत जिला में चलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया। मनोहर मानव ने अपने वक्तव्य में बताया कि जल जीवन हरियाली के संबंध में बिहार सरकार के प्रयास को संयुक्त राष्ट्र में भी सराहा गया है। पृथ्वी निस्वार्थ, निशुल्क हमें सारी सुविधाएं प्रदान करती है बदले में हम सभी को अपने इस धरा को स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए साथ ही बच्चों के अंदर प्रकृति के प्रति विशेष लगाव एवं बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए, जिससे हम एक भावी पीढ़ी को प्रकृति संरक्षक के रूप में निर्माण कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here