‌‌‌मोबाइल का मैसेज व बिजली का मीटर देख रो रहे हैं लोग

0
814

बक्सर खबर ( माउथ मीडिया)। पिछले एक-दो सप्ताह से बतकुच्चन गुरु से मुलाकात नहीं हुई। बीते दिन उनसे मिलने के लिए देर रात में शहर की तरफ निकला। रात के वक्त हाथ में डंडा लिए बिजली के मीटर के सामने बैठे दिख गए। मैंने कहां गुरु जय राम जी की, का कर रहे हैं ! मेरी तरफ पलट कर देखते हुए उन्होंने कहा आव गुरू बइठा यहां। मैं उनके पास जाकर बैठ गया। और वे टार्च जलाकर बिजली के मीटर को गौर से देखने लगे। मैंने पूछा क्या मीटर की रखवाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा ना गुरू, हम तो एकरा चेक रहे हैं। एकर गिनती, पहड़ा ठीक से चल रहा है की नहीं।

इस जौन विभाग है, उ कुछो कर सकता है। अइसन मीटर लगा देगा रात में जब सब मनई सो जाएंगे। धका धक, धका धक चलेगा। जेकर-जेकर घर में लगा है। सब रो रहा है। बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है। अगर ज्यादा आ रहा है तो कहीं न कहीं सुसुरा गड़बड़ तो है। हम सोचे चलते हैं पहले हम ही चेक करते हैं। मैंने कहा घबराना क्या है। सुना है पूरी रिपोर्ट मोबाइल पर आ जाती है। मोबाइल की बात सुन वे हंसने लगे। कहनें लगे फोन का कहानी और खराब है। सरवा एतना सब फ्रॉड मैसेज भेज रहा है कि लोग जरुरी मैसेज खोले से भी डेराते हैं। इधर मैसेज खोले उधर बटुआ गोल। सारा गजबे फ्रॉड जमाना आ गया है। उनकी बातें सुनने के बाद मुझे भी लगा कि जरुर कुछ गड़बड़ चल रहा है। (नोट- माउथ मीडिया बक्सर खबर का साप्ताहिक व्यंग कालम है। जो प्रत्येक शुक्रवार को प्रकाशित होता है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here