-एमएसीपी के तहत नहीं मिल रहा प्रोन्नती का लाभ
बक्सर खबर। एमए सीपी योजना के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षकों को लाभ मिले। उसकी औपबंधिक सूची प्रकाशित कर सबको उनका दिलाया जाए। इस मांग के साथ शुक्रवार को सेवा निवृत शिक्षकों ने बुनियादी विद्यालय परिसर में स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया। शिक्षक इस मांग पर अड़े थे। सूची का प्रकाशन हो। क्योंकि पूर्व में 20 अप्रैल तक सूची प्रकाशन का आश्वासन दिया गया था। जो अभी तक पूरा नहीं हुआ।
जब कुछ सेवानिवृत शिक्षक पिछले सप्ताह शिक्षा अधिकारी के कार्यालय आए तो उन्हें धक्का दिया गया। अधिकारी के रवैये से नाराज शिक्षक नारेबाजी कर रहे थे और कार्यालय के दरवाजे पर बैठ गए थे। जिसके कारण किसी का निकलना बंद हो गया था। मजबूरन पुलिस को मदद के लिए बुलाया गया है। फिलहाल प्रदर्शन का दौर जारी है। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष आलमगीर अंसारी एवं उपसचिव तारकेश्वर पांडे द्वारा किया गया। शिक्षकों का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन से कोई अधिकारी आकर हमारी बात नहीं सुनेगा और हमें एक निश्चित तिथि तय करके प्रोन्नति नहीं दी जाएगी तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे।