चौसा गोला मोड पर भी ईद के बाद चलेगा बुलडोजर

0
631

-स्थाई दुकानदारों पर भी लग सकता है जुर्माना
बक्सर खबर। सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा शनिवार को चौसा अंचल कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने मुफस्सिल थाने पर लगने वाले साप्ताहिक शिविर में भाग लिया। साथ ही चौसा गोला मोड़ की हालत देखने गए। मुख्य पथ पर जहां से रामगढ़-मोहनिया मार्ग अगल होता है। उस तीराहे पर बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ उन्होंने ईद बाद कार्रवाई की बात कही। क्योंकि इसकी वजह से वहां अक्सर जाम लग रहा है।

यहां पास में चौसा का थर्मल पावर स्टेशन बन रहा है। इस वजह से यहां अक्सर भारी वाहनों का आना-जान लगा रहता है। साथ ही बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग होने की वजह से भी इस पथ पर भारी वाहनों का ज्यादा आवागमन है। लेकिन, यहां सड़क किनारे स्थाई व अस्थाई दोनों तरह का अतिक्रमण काबिज हो गया है। एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि लोग स्वयं अतिक्रमण हटा लें तो बेहतर। अन्यथा प्रशासन मापी करा कर ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here