अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले में निकाली गई विरोध रैली

0
356

बक्सर खबर। डुमरांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पिछले दिनों किसी ने नुकसान पहुंचाया था। इस मामले में अब तक प्रशासनिक कार्रवाई क्यूं नहीं हुई। इसका विरोध दर्ज करते हुए रविवार को डुमरांव नगर में आक्रोश मार्च निकाला गया। अंबेडकर विचार मंच के सदस्यों ने ईदगाह के समीप स्थित प्रतिमा स्थल से लेकर छठिया पोखरा तक प्रदर्शन किया। वहां एक सभा भी हुई। इसका नेतृत्व कर रहे सुभासपा के बिहार प्रदेश प्रभारी डॉक्टर एस के सैनी ने कहा कि घटना के बाद पांच दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था।

लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसी का विरोध करते हुए यह प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर उचित कदम नहीं उठाया गया तो आगे भी प्रदर्शन होगा। हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। इस दौरान डुमरांव के विधायक अजीत कुशवाहा भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने इस विषय पर बोलने के साथ मजदूर दिवस की चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस के अवसर पर निकाली गए इस विरोध रैली का मकसद इस प्रकार के कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट होना है। न्होंने बताया कि आज मजदूों की बात कोई नहीं सुनता। इसके लिए हमें एकजुट होना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here