‌‌‌अंबडेकर प्लस टू हाई स्कूल के छात्रों ने की भूख हड़ताल

0
123

-शिक्षकों की कमी और सुविधाओं की रखी मांग
बक्सर खबर। शहर के ग्यारह नंबर लक के पास स्थित राजकीय अंबेदकर छात्रावास प्लस टू हाई स्कूल के छात्रों ने सोमवार को भूख हड़ताल शुरू की। हालांकि उनका अनशन प्रारंभ होते ही जिला कल्याणपदाधिकारी समेत विद्यालय के शिक्षक उनको मनाने में जुट गए। लेकिन, उन लोगों ने गेट पर ताला जड़ दिया था। छात्रों ने अपनी ग्यारह मांगों की सूची बना रखी थी।

जिसमें शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित होने, भोजन की व्यवस्था में सुधार, छात्रावास तक रास्ते का निर्माण व ट्रांसफार्मर की व्यवस्था, छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने, खेल सामग्री, खेल मैदान जैसी शर्ते रखी थी। कल्याण पदाधिकरी ने कहा पहले यहां भोजन के लिए एनजीओ को रखा गया था। लेकिन, यहां आ रही परेशानी के कारण उसने अपना काम छोड़ दिया। अब शिक्षक ही भोजन बनवां रहे हैं। लेकिन, इसकी दूसरी व्यवस्था का प्रयास चल रहा है। शिक्षकों की कमी के बारे में विभाग को सूचना दे दी गई है। लेकिन, इन आश्वासनों के बाद भी अपराह्न चार बजे तक बच्चे अनशन पर बैठे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here