‌‌‌जाम से कराह रहा शहर, बेवजह निकलना बनेगा परेशानी का सबब

0
354

-मुंडन संस्कार में आने वालों की वजह से पटा शहर
बक्सर खबर। शहर में शुक्रवार की सुबह आठ बजे ही भयंकर जाम लगा है। इसकी वजह है मुंडन संस्कार के लिए लाखों की संख्या में शहर में पहुंचे ग्रामीण व बाहरी लोग। प्रशासन के लोग अभी घरों से बाहर निकले भी नहीं थे। तबतक शहर की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी। शहर के सभी प्रमुख रास्ते ट्रैक्टर, बस और जहां-तहां खड़े वाहनों के कारण पट गए हैं।

इसको लेकर पूर्व से कोई प्लानिंग नहीं होने के कारण शहर की व्यवस्था चरमरा सी गई है। सबसे ज्यादा भीड़ रामरेखा घाट और चरित्रवन इलाके में देखी जा रही है। ट्रैफिक ठप होने के कारण स्कूलों के बच्चे भी बसों में फंसे पड़े हैं। इसकी वजह से छात्र, स्कूल प्रबंधन व उनके अभिभावक भी धूप में परेशान हैं। यह आलम शहर के प्रत्येक हिस्से का है। परेशान लोग प्रशासन को दुआएं दे रहे हैं। जो परलोक में उनके काम आएंगी। यहां तो उनका कोई बिगाड़ने वाला नहीं है। ऐसे में अगर बहुत जरुरी काम न हो तो आप शहर में बाहर न निकलें। ऐसा हम मौजूदा हालात को देख कर कह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here