‌‌‌जिले में 26 केन्द्रों पर रविवार को होगी बीपीएससी की परीक्षा

0
169

-15000 परीक्षार्थी होंगे शामिल, सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश जारी
बक्सर खबर। आठ मई को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67 वहीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा होनी है। इसके लिए जिले में कुल 26 केन्द्र बनाए गए हैं। सूचना के अनुसार इनमें से 19 जिला मुख्यालय तथा 7 डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय पर है। दोपहर 12 से दो बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को गहन समीक्षा बैठक की। दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। चाहे व डिजीटल घड़ी ही क्यों न हो।

परीक्षा प्रारंभ होने के उपरांत किसी को केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लंबी चौड़ी गाइडलाइन में अनेक निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। परीक्षार्थियों की सहायता के लिए बक्सर व डुमरांव स्टेशन तथा बस स्टैंड पर सहायता केन्द्र बनाए गए हैं। जो सुबह छह बजे से स्थिति सामान्य होने तक कार्य करेंगे। चेतावनी में यह भी कहा गया है। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास जो भी फोटो स्टेट की दुकानें हैं। उन्हें खोलने की अनुमति नहीं होगी। कुल मिलाकर कदाचारमुक्त परीक्षा का निर्देश जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here