-यूपी से बिहार तक फैला हुआ है नेटवर्क, डीएसपी ने किया खुलाश
बक्सर खबर। जिले की पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है। जो हथियार की तस्करी के कारोबार से जुड़े हैं। इनके पास से दो देसी पिस्टल व एक तमंचा बरामद हुआ है। इसकी जानकारी सोमवार को सदर डीएसपी गोरख राम ने पीसी में दी। उन्होंने बताया आज सुबह सात बजे इसकी गुप्त सूचना मुफस्सिल के थानाध्यक्ष अमित कुमार को मिली। उन्होंने अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
सदर इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई के लिए सभी को भेजा गया। बक्सर – चौसा रोड पर दैतरा बाता स्थान के समीप से छह युवक हथियार समेत गिरफ्तार किए गए। इनमें तीन बक्सर और तीन गाजीपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस के अलावा चार मोबाइल फोन, एक बाइक जब्त की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों के नाम क्रमश: साहिल सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह, ग्राम माहेपुर, थाना करंडा, सौरव सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह, ग्राम गहमरपट्टी, संटी यादव ग्राम खुदरा, दोनों थाना गहमर (तीनों जिला गाजीपुर, उत्तर प्रदेश) हैं।
इसके अलावा अभिषेक श्रीवास्तव, पुत्र विश्वनाथ प्रसाद, ऋषिकेश राय पुत्र रमेश राय, राहुल कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह, तीनों शहर के सिविल लाइन मोहल्ला, थाना बक्सर नगर के निवासी हैं। हालांकि पूछताछ में बक्सर के युवकों का कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है। लेकिन, सौरव सिंह ग्राम गहमर पट्टी के खिलाफ पूर्व से रेवतीपुर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।