-वार्ड 13 से 34 तक में कूड़े का उठाव बंद
बक्सर खबर। शहर के आधे हिस्से में कूड़े का उठाव बंद हो गया है। क्योंकि इस इलाके में संविदा पर काम करने वाले सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर रखी है। उनका कहना है, संबंधित एजेंसी उनका भुगतान नहीं कर रही। उसका अनुबंध भी नगर परिषद से समाप्त होने वाला है। अगर हमारा भुगतान नहीं अपडेट नहीं हुआ तो हमारी मजदूरी डूब जाएगी। इस मांग को लेकर सोमवार से ही शहर के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। उनका यह विरोध दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। जिसका परिणाम यह है कि शहर की कई सड़के गंदगी से पट गई हैं।
सोमवार को नप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी यूनियन के नेता अजय चौबे ने बताया कि संबंधित एजेंसी वाले ही मजदूरी का भुगतान करते हैं। जब पिछले बकाए के बारे में जवाब सवाल किया जाता है तो वे कहते हैं। नगर परिषद में तीन माह का हमारा भुगतान लंबित है। ऐसे में हम भुगतान कहां से करें। उन्होंने ऐसी स्थिति के लिए नप प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया। सूचना के अनुसार वार्ड एक से लेकर 12 तक में फिलहाल कूड़े का उठाव जारी है। क्योंकि इस इलाके में दूसरी एजेंसी काम करती है।