-विभागीय कर्मियों ने कहा पिछले छह दिन से सर्वर है डाउन
बक्सर खबर। सदर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर गुरुवार को युवकों ने जमकर हंगामा किया। क्योंकि उन्हें यहां से जाति, आवास व आय जैसे प्रमाणपत्र समय से प्राप्त नहीं हो रहे। इसको लेकर दोपहर में युवकों ने हंगामा करना शुरू किया तो प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मिली राजस्व पदाधिकारी ने बताया छह दिन से सर्वर डाउन है। जिसके कारण ऑनलाइन मिलने वाला प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने यह भी माना कि युवाओं को एसएससी जैसी कुछ परीक्षाओं का फार्म भरना है। जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आक्रोशित युवाओं ने यह आरोप लगाया कि यहां आए दिन ऐसी परेशानी से दो-चार होना होता है। कुछ युवकों ने तो भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो कागज में लपेट कर कुछ नजराना देता है। उसका प्रमाणपत्र एक दो दिन में मिल जाता है। जो नहीं देता उसे 15 दिन की गाइडलॉइन के अनुसार चलने को कहा जाता है।