– वार्षिकोत्सव पर सजाया गया मंदिर, स्कामिनी मांता की हुई पुन: प्रतिष्ठा
बक्सर खबर। नगर के सोहनी पट्टी स्थित काली मंदिर में भव्य पूजा का आयोजन किया। पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आज मंदिर की वार्षिकोत्सव था। इसके उपलक्ष में महा आरती का आयोजन किया गया था और छप्पन भोग लगाया गया। इस वर्ष पूजा पहले से भी भव्य हुई। क्योंकि पास में स्थित स्कामिनी माई की पिंडी को पुन: स्थापित किया गया।
जो बहुत पुरानी होने की वजह से मिट्टी की ओट में आ गई थी। इसको लेकर मंगलवार को ही कलश यात्रा निकाली गई थी। आज बुधवार को उसका विधिवत पूजन किया गया। इस पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय, सचिव शिवजी खेमका, कोषाध्यक्ष अशोक सर्राफ समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा में शामिल हुए। यहां तस्वीर में हम आपको मंदिर की सजावट, लगाया गया छप्पन भोग व पूजा में शामिल श्रद्धालुओं की तस्वीर दिखा रहे हैं। जिसे देखकर आप घर बैठे भी बक्सर नगर वाली मां काली के दर्शन कर सकेंगे।