-चीनी मिल मुहल्ले के लोगों ने दर्ज कराया शख्त विरोध, निर्वाचन आयोग जाने की तैयारी
बक्सर खबर। बक्सर के नगर परिषद क्षेत्र का विस्तार हुआ है। अब 34 की जगह 42 वार्ड हो गए हैं। लेकिन, नए वार्डों का गठन करने में प्रशासन ने पूराने वार्डों की ऐसी तैसी कर दी है। एक नंबर को छह नंबर बना दिया और दो को पांच। इसको लेकर दावा आपत्ति मांगी गई थी। लेकिन, जिन्होंने दी उनकी शिकायत सुनी ही नहीं गई। वैसे कुल नौ शिकायतें आने की बात अनुमंडल प्रशासन ने कही थी। जिनका निष्पादन 20 तक होना था। ऐसा ही एक आवेदन चीनी मिल मुहल्ले का था। जिसको लेकर पदाधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
लेकिन, आपत्ति निराकरण का समय गुजर जाने के बाद भी उनकी नहीं सुनी गई। इससे नाराज लोगों ने मोहल्ले में गुरुवार को एकत्र हो आवाज उठाई। उनका कहना है, चीनी मिल पहले वार्ड संख्या 34 हुआ करता था। लेकिन, अब उसका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया है। जो स्वयं एक वार्ड है, उसे दो भाग में खंडित कर दूसरे वार्डों में मिला दिया गया है। जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पुराने वार्ड की भगौललिक स्थिति को भरसक तोड़ने से बचना है। लेकिन, यहां तो जो हुआ है। वह कहीं से जायज नहीं है। इसकी शिकायत लेकर युवा जिलाधिकारी से मिल चुके हैं। गुरुवार को उनकी बैठक सदर एसडीओ के साथ भी हुई। लेकिन, कोई हल नहीं निकलता देख राज्य निर्वाचन आयोग जाने की तैयारी है।