-पुलिस के अनुसार पहले से है हत्या का आरोपी
बक्सर खबर। कभी-कभी पुलिस का पाला ऐसे लोगों से पड़ता है कि होश ठिकाने आ जाते हैं। गुरुवार की रात ऐसा ही चोर पुलिस की जद में आया। पहले तो वह चकमा दे निकलने की जुगत में था। लेकिन, जब पुलिस ने उसे हवालात में डालना चाहा तो उसने सबके छक्के छुड़ा दिए। वह किसी की पक़ड़ में ही नहीं आ रहा था। कोरानसराय थाने की पुलिस परेशान। पकड़ा गया बंदी भाग गया तो नौकरी पर आफत आ जाएगी। लेकिन, पुलिस की बंदूक का भय काम आया और वह जद में।
पकड़े गए चोर का नाम प्रफुल्ल तिवारी है। जो बगेन थाना के भदवर गांव का रहने वाला है। सूचना के अनुसार वह हत्या के मामले में भी आरोपी है। सूचना के अनुसार गुरुवार की रात हुआ कुछ यूं की वाहन चेकिंग के दौरान कोरानसराय थाने की पुलिस ने रात डेढ़ बजे एक बाइक चालक को रोका। बस क्या था, वह उलझ गया। कराटे में ब्लैक बेल्ट पा चुका प्रफुल्ल उर्फ बजरंगी तिवारी पांच छह पुलिसकर्मियों पर अकेले भारी पड़ने लगा। उसकी फुर्ती और ताकत को देख पुलिस के होश उड़ गए थे। करीब घंटा भर की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और थाने ले गई।
पूछताछ के दौरान उसने स्वयं बताया कि वह बगेन थाना में डबल मर्डर का आरोपी है तथा हाल ही में बेल पर जेल से बाहर आया है। बाइक के संबंध में पूछे जाने पर वह पहले तो आनाकानी करने लगा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो बताया कि गांव के ही नंद कुमार तिवारी की बाइक चुराकर हमलोग भाग रहे थे। बाइक पर पीछे बैठा दूसरा किशोर नंदकुमार का भतीजा है। दोनों को इन दिनों नशे की लत लगी है। जिसके लिए उन्होंने बाइक चुराई थी। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर किशोर को घर वापस भेज दिया गया। साथ ही उससे बांड भरवाया गया। साथ ही बजरंगी को पूछताछ की कार्रवाई पूरी कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।