‌‌‌वेतन विसंगती को दूर करने के लिए शिक्षक संघ ने दिया धरना

0
246

-जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश निकाल पूरी की मांग
बक्सर खबर। वेतन विसंगती को दूर करने के लिए शनिवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना दिया। उनका कहना था, पूर्व से आदेश जारी है। वरीय शिक्षक जिनका वेतन कनीय शिक्षक से कम है। अथवा जो पूर्व प्रशिक्षत हैं। उन्हें समान वेतन मिलना चाहिए। इसका आदेश पूर्व से विभाग द्वारा जारी है। आदेश में यह भी कहा गया था। इसका अनुपालन 27 जनवरी 22 तक हो जाना चाहिए। लेकिन, 28 मई की तारीख यह आदेश जारी नहीं हुआ। इसको लेकर पूर्व में जिलाधिकारी के कार्यालय को भी ज्ञापन दिया गया था।

शिक्षकों का धरना अपराह्न तीन बजे तक जारी रहा। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार स्वयं धरना दे रहे शिक्षकों के मध्य पहुंच गए। साथ में दरी पर बैठ गए और पत्र व आदेश की प्रतियां मंगाई। सबकुछ समझने के बाद उन्होंने 28 मई की तारीख में ही इसका आदेश जारी कर दिया। इसको लेकर शिक्षकों में प्रसन्नता जाहिर की। धरने के दौरान शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव रामवतार पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कृपाशंकर दुबे, विनोद सिंह, राजीव रंजन मिश्रा, विजय शंकर ओझा, रजनीश, छठू प्रसाद गुप्ता, दयाशंकर मिश्रा, सुनील तिवारी, त्रियोगी नारायण, जितेन्द्र, अशोक मिश्रा, कृपाशंकर, अमित, आलोक, कमलेश, संगीता, सुनीता, माया, शेलेन्द्र, सुधांशु, चन्द्रशेख, अनिल, श्रीराम, आशुतोष उपाध्याय समेत अनेक शिक्षक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here