-जिले में 35 हजार लोगों की बंद है पेंशन
बक्सर खबर। जिन लोगों सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन नहीं मिल रही है। वे जून तक अपने जीवन का ऑनलाइन सत्यापन करा लें। इसकी जानकारी देते हुए जन संपर्क विभाग ने जानकारी दी है कि जिले में कुल एक लाख 90 हजार लोग हैं। जिन्हें समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन दी जाती है।
इनमें से 35000 ऐसे लोग हैं। जिनकों सत्यापन की वजह से पेंशन नहीं मिल पा रही है। ऐसे लोगों को एक मौका और दिया जा रहा है। हालांकि ऐसी लोगों की पेंशन फरवरी 2022 से ही बंद कर दी गई है। सो जिनकी पेंशन बाधित है वे जून तक ऑनलाइन सत्यापन का कार्य करा लें तो उनकी पेंशन पुन: चालू हो जाएगी।