ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा दहेज के लिए करता है प्रताड़ित
बक्सर खबर। बीएसएफ में कार्यरत पति अपनी पत्नी के ऊपर अत्याचार करता है। इससे वह परेशान है। रिश्ते में खटास आ चुकी है कि दोनों कई बार महिला थाने से लेकर आयोग एवं पुलिस थाने भी जा चुके हैं। शनिवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को जहरीली दवा पिलाकर मारने का प्रयास किया। पीड़ित कांति देवी को उपचार के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में दाखिल किया गया है। जबकि बीएसएफ में तैनात उसके पति सोना यादव का कहना है उसने खुद ही डिटॉल पीकर मुझे फंसाने का प्रयास किया है।
मामला सिमरी थाना क्षेत्र के बीगू के डेरा गांव का है। इसकी सूचना पीड़ित की बहन ने फोन से पुलिस कप्तान को भी दी। एसपी नीरज कुमार सिंह के आदेश पर नगर थाने की टीम शनिवार रात पीड़िता का बयान लेने निजी अस्पताल में पहुंची। जहां कांति में रोते हुए बताया 8 साल पहले मेरी शादी सोना यादव के साथ हुई थी उसके बाद से यह आदमी मुझे लगातार प्रताड़ित करता चला रहा है। तीन बच्चे होने के बावजूद भी यह मेरे साथ नौकरानी की तरह व्यवहार करता है,प्रताड़ित करता है। दहेज में कुछ ना कुछ मांगने को लेकर हमेशा दबाव बनाता है। शिकायत करने पर मारपीट भी करता है।
मौके पर मिले पीड़िता के भाई राजेंद्र कुमार जो सीआरपीएफ में कार्यरत हैं उन्होंने बताया हम लोग सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के रहने वाले हैं। बहन की शादी बीएसएफ जवान से करके हम लोगों ने सोचा था इसका जीवन खुशहाल रहेगा। लेकिन बुरी आदतों से परेशान इसके पति के आचरण से पूरा घर तंग हो चुका है। पहले भी कभी सोने की चैन कभी बाइक के लिए मारपीट करता रहा। हम लोगों ने किसी तरह उसकी मांग भी पूरी की। बावजूद उसके शनिवार को उसने दुबारा उसके साथ मारपीट की दोपहर में उसे कोई नशीली दवा पिला दी।
हालांकि पूछताछ करने पहुंची पुलिस के सामने सोना यादव ने कहा उसने स्वयं डिटॉल की शीशी पी ली थी। इसकी वजह से तबीयत खराब हो गई और मैं उसे बचाने के लिए अस्पताल लेकर के आया हूं मेरी उसके साथ कोई अदावत नहीं है।मारपीट का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।हालांकि पीड़ित की मदद के लिए उसके भाई-बहन, पिता सभी अस्पताल पहुंच गए थे। हालांकि चिकित्सकों के अनुसार कांती की हालत खतरे से बाहर है। लेकिन पति पत्नी के बीच का रिश्ता बहुत ही नाजुक मोड़ पर है। जिसे कोई डॉक्टर नहीं बचा सकता।