-विक्रेता ने नामजद लोगों के लिखाफ पुलिस को दिया आवेदन
बक्सर खबर। इटाढ़ी के खरहना गांव में रविवार को हंगामा खड़ा हो गया। डीलर के यहां राशन लेने पहुंचे कुछ लोगों ने उनकी मशीन ही तोड़ दी। साथ ही स्टॉक पंजी तथा विक्रय रजिस्टर को फाड़ कर आग लगा दिया। साथ ही उनके पास रखे रुपये भी लेकर चलते बने। यह शिकायत है डीलर की। जिसके आवेदन पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पुलिस को लिखित शिकायत भेजी है। पीडीएस दुकानदार जगदम्बा सिंह की सूचना पर आपूर्ति पदाधिकारी सृजन श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। दुकान का निरीक्षण कर स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत कर वस्तुस्थिति जायजा लिया।
विभागीय अधिकारी के निर्देश पर दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर उचित कार्यवाई की मांग किया है। शिकायतकर्ता का कहना है सोनू मौर्या राशन लेने के लिए आया। जबकि इस कार्डधारक का नाम ई पास मशीन में नहीं होने के कारण कार्ड अपात्र हो गया है। मशीन में नाम आये बिना राशन किसी भी ग्राहक को नहीं देने का विभागीय आदेश है। इसी बात पर वो ई पास मशीन उठाकर जमीन पर दे मारा। आव देखा न ताव विक्रय रजिस्टर तथा स्टाक पंजी को फाड़कर फेक दिया। इस दौरान उसके साथ अनिक मौर्य व अमन मौर्य तथा तीन चार अज्ञात व्यक्ति साथ थे। वे चाहते थे आग लगा दें। विरोध किया तो दुकानदार के साथ मारपीट की। साथ ही रुपये भी लेते गए। दुकानदार ने अपनी तरफ से शिकायत में कोई कशर नहीं छोड़ी है। जबकि आपूर्ति पदाधिकारी ने स्पष्ट किया। जब तक मशीन में नाम स्पष्ट न हो, वैसे व्यक्ति को राशन नहीं देना है।