‌‌‌वीडियो : बक्सर में खुली सैनिक कैंटीन

1
2158

बक्सर खबर। पूर्व सैनिक संघ द्वारा वर्षो से की जा रही मांग गुरुवार को पूरी हो गई। मेजर जनरल विशाल अग्रवाल ने बक्सर पहुंच सैनिक कैंटीन का शुभारंभ कर दिया। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस कैंटिन से बक्सर, भभुआ व सासाराम तीन जिलों के सैनिक व उनके परिवार वालों को लाभ मिलेगा। उनके साथ मौके पर डीएम अमन समीर भी मौजूद रहे।

यह कैंटीन गोलाघाट के रास्ते में अनुमंडल कार्यालय के सामने खुली है। हालांकि फिलहाल इसे पुराने सरकारी भवन में मरम्मत कर खोला गया है। लेकिन, जल्द ही इसे स्थाई भवन मिलेगा। ऐसा डीएम ने कहा। उन्होंने बताया पूर्व सैनिकों के लिए पाली क्लीनिक व कैंटीन हेतु भूमि की पहचान की गई है। अधिकारी उसका जायजा लेंगे। अगर सहमति बनी तो उसे मंजुरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here