‌‌‌मंत्री ने की विकास कार्यों के निष्पादन के लिए अहम बैठक

0
181

-इटाढ़ी ओवर ब्रिज के निर्माण में बिजली के तार बन रहे बाधा
बक्सर खबर। केन्द्रीय राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक की। जिला अतिथि गृह के सभा कक्षा में आहुत बैठक के दौरान डीएम अमन समीर के अलावा जिले के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी व रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे। विकास कार्यो और विधि व्यवस्था तक पर चर्चा हुई। साथ ही दो मुद्दों पर विशेष वार्ता हुई। मंत्री ने कहा एक दिन पहले में इटाढ़ी ओवर ब्रिज निर्माण स्थल का जायजा लेने गया था। वहां मौजूद लोगों ने बताया एक तरफ काम चल रहा हैं। दूसरी तरफ बिजली के तार हैं। इस वजह से काम शुरू नहीं हो पाया।

बैठक में उपस्थित, जिला प्रशासन, रेल व बिजली के लोगों को उस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। साथ ही चौसा थर्मल पावर प्रोजेक्ट से संबंधित किसानों के मामलों पर विशेष बल दिया गया। जिले का यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। भूमि से जुड़े किसानों के मामले की समस्या का समाधान हो। लंबित मुआवजों का त्वरित भुगतान किया जाए। साथ ही आमजन के द्वारा दी जा रही सूचना व जन शिकायतों का निष्पादन हो। जिससे लोगों तक सरकारी सुविधा का लाभ मिला। बैठक में उप विकास आयुक्त, एडीएम, मुख्यालय डीएसपी, सदर एसडीओ समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here