-पहुंचे 97 लोग, सभी विभागों को भेजे गए आवेदन
बक्सर खबर। तीन जून को जिलाधिकारी का जनता दरबार साप्ताहिक कार्यक्रम प्रत्येक शुक्रवार के तहत आयोजित हुआ। जन संपर्क विभाग के अनुसार कुल 97 लोगों ने डीएम को आवेदन सौंपे। जिसमें सर्वाधिक 45 मामले राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित थे। पांच जिला अभिकरण ग्रामीण विकास, पांच जिला पंचायत शाखा, पांच-पांच आवेदन जिला शिक्षा कार्यालय व विद्युत शाख तथा जिला प्रोग्राम कार्यालय आईसीडीएस से जुडे थे।
दो आपदा शाखा एवं 25 अन्य विभागों से संबंधित थे। जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी आवेदनों पर संज्ञान लिया एवं प्रत्येक आवेदन पर संबंधित पदाधिकारियों को नियमानुकूल समयबद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में अपर समाहर्ता बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं जनता दरबार में आए हुए आवेदक उपस्थित थे।