-राजपुर अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे थी जिला परिषद की टीम
बक्सर खबर। सरकारी सेवा में कार्यरत चिकित्सक मंगलवार से हड़ताल में चले गए हैं। सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व उनके साथ हेल्थ वर्कर ने मुंह बंदकर मौन प्रदर्शन किया। उनका कहना है, हमारे साथ बदसलूकी हुई है। ऐसा करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो, प्राथमिकी दर्ज हो और हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। यह बातें सदर अस्पताल के डॉक्टर भूपेन्द्र ने कहीं। हालांकि यह हड़ताल जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में है।
ओपीडी को बंद किया गया है। इस वजह से अस्पताल आए मरीज परेशान दिखे। क्या यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। यह पूछने पर चिकित्सकों ने कहा इसकी समीक्षा होगी। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल इमरजेंसी चलेगी। वहीं जिला परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि गामा यादव ने कहा डॉक्टर ने वीडियो बना खुद बखेड़ा खड़ा किया है। मामला सोमवार का है।
दोपहर दो बजे के लगभग जिला परिषद द्वारा गठित स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष पूजा देवी स्वयं जांच करने गई थी। उनके साथ चिकित्सक ने अमर्यादित व्यवहार किया। जिसके बाद हम लोग वहां पहुंचे। स्वास्थ्य प्रभारी का पता नहीं था। जब इस सिलसिले में जिला पार्षद पूजा देवी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा मैंने पूछा, जिन लोगों का हस्ताक्षर रजिस्टर पर बना है। वे कहां हैं, फोन मिलाइए बात कराए। जब हमारी उपेक्षा हुई तो हमने स्वयं इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी।