बुजुर्ग के खाते से निकाल लिए 27 लाख, आरोपी गिरफ्तार

0
1512

-गांव के ही बुजुर्ग को धोखा दे खाते से निकाल लिए रुपये
बक्सर खबर। पड़ोस के बुजुर्ग रामप्रभाव पांडेय को धोखे में रखकर आर्शीवाद मिश्रा नाम के युवक ने उनके 27 लाख 43 हजार रुपये निकाल लिए। यह रकम तीन अलग-अलग खातों से निकाली गई। बुजुर्ग व उनके पुत्रों को इसकी भनक तब लगी जब शादी के लिए रुपये निकालने गए। उन लोगों ने इसकी शिकायत कोरानसराय थाने में दर्ज कराई। सूचना के अनुसार पीड़ित सिकरौल थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव के निवासी हैं। उसी गांव के निवासी कुख्यात आशीर्वाद मिश्र ने यह ठगी की है। जिसे मंगलवार को कोरानसराय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता सेवानिवृत हैं और उनकी उम्र 86 वर्ष है। बुढ़ापे के वजह से वे अकेले बैंक नहीं जा सकते थे। दूसरी तरफ आशीर्वाद के पिता दरोगा मिश्र भी पेंशनर हैं। दोनों लोग साथ ही बैंक जाते थे। आशीर्वाद भी उनके साथ जाता था। दोनों बुजुर्ग बैंक में रहते और वह उनका पेपर वर्क करता। इसी बीच उसने पहले खाते में अपना नाम व नंबर जुड़वा लिया और खाते का संचालन स्वयं करने लगा। यह कारनामा उसने स्टेट बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक व डाक घर की शाखा के तीन खातों में किया और धीरे-धीरे सारा जमा धन निकाल लिया।

इस बात की जानकारी तब हुई जब पेंशनर के पुत्र रंगनाथ पांडेय गांव आए तथा अपने छोटे भाई की बेटी की शादी के लिए पिता के खाता से पैसा निकासी करने बैंक गए। तो पता चला खाते में रुपये नहीं हैं। बात दोनों परिवार के मध्य उठी। पंचायत का प्रयास हुआ। रुपये वापस करने के लिए बांड भी भरवाया गया। लेकिन, करार के अनुसार रकम वापस नहीं होने पर रंगनाथन ने पुलिस को आवेदन दिया। एफआईआर दर्ज होने के बाद कोरान सराय पुलिस ने आरोपी आशीर्वाद मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक कई कांडो का आरोपी है। उसके खिलाफ लूट, छिनैती जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पहले कई मर्तबा जेल भी जा चुका है। उसका भतीजा धीरज मिश्रा भी कुख्यात अपराधी है। जो फिलहाल झारखंड पुलिस की हिरासत में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here