-पीपी रोड के डिवाइडर को किया जाएगा उंचा
बक्सर खबर। सड़क किनारे बढ़ते जा रहे अतिक्रमण के कारण लोगों का सड़क पर चलना दुभर हो गया है। मुख्य मार्गों के किनारे लगने वाले ठेले व दुकानदारों द्वारा फैलाए गए सामान के कारण मार्ग सकरा हो जाता है। प्रशासन अतिक्रमण हटाता है। लेकिन, अगले ही दिन लोग पुन: कब्जा जमा लेते हैं। इस व्यवस्था पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन अब सड़क किनारे रेलिंग लगाएगा। जिससे दुकानदार हों अथवा ठेले वे उसके पीछे ही रहेंगे। अगर वे आगे पाए गए तो फिर जुर्माना होगा। फिलहाल ऐसा शहर के दो मार्गों में करने का निर्णय लिया गया है। रामरेखा घाट मोड से रामेश्वर मंदिर तक एवं पीपी रोड में।
इतना ही नहीं पीपी रोड के मध्य स्थित डिवाइडर को उंचा किया जाएगा। क्योंकि क्योंकि पुराना ढांचा टूट जाने की वजह से लोग मध्य में वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण रही सही कसर भी पूरी हो जाती है। किनारे में बाइक व ठेले और मध्य में चार पहिया वाहन। ऐसे में सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन फंस जाते हैं। और लोगों का चलना तो दूभर ही हो जाता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने इन दोनों मार्गों में रेलिंग लगाने की योजना बनाई है। इस बारे में पूछने पर सदर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रशासन इस योजना पर विचार कर रहा है। जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा। जाहिर सी बात है जब लोग नियमों की अवहेलना करने लगते हैं तो प्रशासन नकेल लगाता है।